जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- टाटानगर स्टेशन होकर चलने वाली चाकुलिया व झारग्राम से पुरुलिया की मेमू ट्रेनों का परिचालन अप-डाउन में 13 अक्तूबर तक रद्द रहेगा। वहीं, टाटानगर और खड़गपुर के बीच दो अन्य मेमू ट्रेनों को भी रद्द करने का आदेश जारी किया गया है। इन तीनों ट्रेनों के रद्द होने से कोल्हान और बंगाल के यात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 13, 20, 27 अक्तूबर, 3, 10, 17, 24 नवंबर के अलावा 1, 8 और 15 दिसंबर को टाटानगर स्टेशन नहीं आएगी। यह ट्रेन चांडिल से कांड्रा और सीनी के रास्ते गुजरेगी। वहीं, साउथ बिहार एक्सप्रेस 14, 21 और 28 नवंबर समेत 5 और 12 दिसंबर को आरा से रद्द रहेगी। दुर्ग से चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस भी 15, 22, 29 नवंबर और 6 व 13 दिसंबर को रद्द...