लखनऊ, अक्टूबर 2 -- -हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजयादशमी का पर्व -ऐशबाग रामलीला समेत शहर के कई क्षेत्रों में हुआ रावण दहन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नवमी की विदाई के साथ ही लखनऊ की सड़कें और मैदान गुरुवार को दशहरे के रंगों से सराबोर हो गए। विजयादशमी का यह पावन पर्व, जो भगवान राम की रावण पर विजय और मां दुर्गा की महिषासुर वध की स्मृति में मनाया जाता है, यहां के निवासियों ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ निभाया। शहर के हर कोने से जय श्री राम और जय माता दी के उद्घोष गूंजते रहे, जबकि रावण दहन के दृश्यों ने अधर्म के अंत का संदेश प्रसारित किया। ऐतिहासिक रामलीला मैदानों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐशबाग रामलीला मैदान में 65 फुट ऊंचा रावण का पुतला जलाया गया, जो बारिश से बचाने के लिए वाटरप्रूफ पॉलीथीन से ढका था। आयोजकों ने इस बार केवल स्वदेशी आतिशबाजी क...