मऊ, मई 10 -- मऊ। फतहपुर मंडाव के ग्राम पंचायत लोकया में सर्वशिक्षा अभियान के तहत बनाया गया कम्पोजिट विद्यालय घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग के चलते 2012 में मात्र छह वर्षों में धाराशाई हो गया था। इसके बाद यहां पढ़ रहे छात्रों को ढाई किमी दूर भटिया कम्पोजिट विद्यालय में अटैच कर दिया गया। लोगों की मांग के बावजूद लगभग 12 साल बाद भी गांव में नया विद्यालय भवन का निर्माण नहीं होने के चलते छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्राम प्रधान ने गांव में भूमि चिह्नित करते हुए तहसील और जिला प्रशासन से नया विद्यालय भवन निर्माण की मांग की है। ग्राम पंचायत लोकया के जमीन किशुनपुर में प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय निर्माण के लिए 2004 में तत्कालीन ब्लाक प्रमुख फतहपुर मंडाव रामकृपाल सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया था। विद्यालय का ...