बहराइच, अगस्त 3 -- सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने श्रद्धांजलि सभी का किया आयोजन उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर डाला प्रकाश बहराइच, संवाददाता। सेनानी भवन सभागार में रविवार को स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनका यशगान किया गया। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन बहराइच एवं श्रावस्ती के संरक्षकअनिल त्रिपाठी ने कहा कि तिलक जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में लाल, बाल, पाल के नाम से प्रसिद्ध देवत्रयी में से एक थे। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर धार्मिक पूजन गणेशोत्सव का प्रारंभ किया जिसकी छाया में उन्होंने देश भक्तों का एक विशाल हुजूम तैयार किया। उनका प्रसिद्ध नारा स्वराज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है जो आम जनमा...