खगडि़या, अप्रैल 27 -- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सहरसा के मध्य वन-वे स्पेशल ट्रेन खुलेगी आज लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सहरसा के मध्य वन-वे स्पेशल ट्रेन खुलेगी आज कोसी इलाके के रेल यात्रियों के लिए होगी राहत लोकमान्य तिलक से सहरसा के लिए दो मई से चलेगी अमृत भारत ट्रेन खगड़िया। निज प्रतिनिधि ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सहरसा के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। यह वन-वे स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल को खुलेगी। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या. 01019 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सहरसा वन-वे स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 मई रविवार को 10.30 बजे खुलेगी। जो अगले दिन सोमवार को 15.00 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय पहंुचेगी। वहीं 18.15 बजे पाटलिपुत्र, 19.05 बजे हाजीपुर, 21.0...