लखनऊ, मई 29 -- -बोले मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संचालित लोक कल्याण की योजनाएं सुशासन, सुरक्षा और सुव्यवस्था के एक नए युग का परिचायक हैं लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अतीत केवल पढ़ने के लिए नहीं होता, बल्कि आत्मसात करने और उससे शिक्षा ग्रहण करने का एक सशक्त माध्यम होता है। अतीत की गलतियों का परिमार्जन और गौरवशाली क्षणों को आदर्श रूप में ग्रहण करना हमारे लिए आवश्यक है। लोकमाता अहिल्याबाई की अखिल भारतीय दृष्टि ने उन्हें देशभर में सुशासन, सुरक्षा और सुव्यवस्था का अद्वितीय मॉडल बना दिया। उनका कालखंड भारतीय नारी शक्ति, सामाजिक न्याय और लोककल्याण की जीती-जागती मिसाल है। उनका व्यक्तित्व भारतीय समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जीपीओ पार्क, लखनऊ में 'पुण्यश्लोक पूज्य देवी अहि...