मैनपुरी, अगस्त 13 -- लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके अद्वितीय योगदान, राष्ट्र सेवा व सामाजिक कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर दीपेंद्र सिंह ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को जनकल्याणकारी योजनाओं, न्यायप्रिय शासन और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए जाना जाता है। उनका जीवन आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सत्ता का उद्देश्य केवल जनकल्याण और राष्ट्र निर्माण होना चाहिए। इस दौरान संकाय सदस्य और कॉलेज स्टाफ ने पुष्प अर्पित कर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...