संभल, फरवरी 28 -- महारानी अहिल्याबाई होल्कर का व्यक्तित्व व कृतित्व उन्हें विश्व की श्रेष्ठतम महिलाओं की पंक्ति में अग्रणी बनाता है। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा है। यह बात आरएसएस के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख तपन कुमार ने कही। गुरुवार को बीएमबीएल जैन कॉलेज में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती पर वैचारिक गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख तपन कुमार ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई ने राजसी सुखों को त्याग कर दुखी पीड़ित जन की सेवा को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया। उनमें एक कुशल शासक के सभी गुण विद्यमान थे। प्रजा के हित में उठाए गए कदमों ने ही उन्हें लोकमाता की उपाधि दी। सभी को उनके लोक कल्याणकारी जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान जिला संघ चालक अनिल शास्त्री, जिला प्रचारक दीपक कुमार, सह जि...