मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नईम अहमद को निलंबित किए जाने के बाद मंगलवार को लोकमन सिंह को कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद का कार्यभार सौंप दिया गया। प्रबंधक और अध्यक्ष ने विद्यालय पहुंचकर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नईम अहमद को न्यायालय को गुमराह करने, प्रबंध समिति सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर वेतन आहरित करने का प्रयास करने, छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली करने सहित कई आरोपों में निलंबित किया गया था। विद्यालय के प्रबंधन ने जिला विद्यालय निरीक्षक से विद्यालय के शिक्षक लोकमन सिंह को प्रधानाचार्य पद का कार्यभार सौंपने का अनुरोध किया था। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने प्रबंधक हाजी मुख्तार सैफी को पत्र भेजकर लोकमन सिंह के हस्ताक्षर प्रमाणित करने की जानकारी देते हुए लोकम...