शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- लोकबंधु राजनारायण की जयंती बिजलीपुरा स्थित सपा जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। संगोष्ठी का आयोजन सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें लोकबंधु राजनारायण जी के विचारों पर चर्चा हुई। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, सपा प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, नगर अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी, सपा महिला सभा जिला अध्यक्ष किरन कठेरिया, यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव अजीम खान सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...