लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ, संवाददाता। लोकबंधु अस्पताल में अब महिलाओं की मेमोग्राफी मशीन से जांच होगी। इस मशीन के लगने के बाद लोकबंधु शहर का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है, जहां मेमोग्राफी, पेप स्मीयर की सुविधा मिल रही है। लोकबंधु अस्पताल में मुख्य अतिथि मुख्य सचिव की पत्नी आईएएस रश्मि सिंह ने मेमोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया। लोकबंधु की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि यह मशीन रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ ट्रांसगोमती की ओर से भेंट की गई है। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ ट्रांसगोमती की अध्यक्ष पूर्वी मित्तल, सचिव विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष इला गंभीर आदि रहे। निदेशक डॉ. संगीता ने बताया कि मेमोग्राफी मशीन से स्तन कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान संभव होगी। इसके बाद समय से इस बीमारी से पीड़ित महिला की जांच हो सकेगी। सीएमएस डॉ. राजीव कुमार दीक्षित और ए...