लखनऊ, अप्रैल 15 -- आशियाना स्थित लोकबंधु राजनारायण अस्पताल आग के दूसरे दिन मंगलवार को ग्राउंड फ्लोर की ओपीडी ही चली। पहली मंजिल की ओपीडी बंद रही। यहां चलने वाले विभागों के डॉक्टर ग्राउंड फ्लोर पर नहीं बैठे। पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पूरी तरह बंद रहा। निजी सुरक्षा गार्डों का सख्त पहरा था। जले हुए हिस्से में किसी के जाने की इजाजत नहीं थी। मरीजों की भर्ती फिलहाल बंद है, सिर्फ इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज देकर मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि इमरजेंसी के मरीजों के लिए 35 बेड आरक्षित हैं, लेकिन एक भी मरीज भर्ती नहीं किया गया। मरीजों को तीन दिन की ही दवा देने के निर्देश दिए गए हैं। लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात करीब 9:30 बजे भीषण आग लग गई थी। 300 बेड के अस्पताल में मंगलवार को गिनी चुनी ओपीडी का ही संचालन...