लखनऊ, अक्टूबर 31 -- निमोनिया पीड़ित 11 साल के कान्हा की मौत का मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। कान्हा को इलाज न मिलने का आरोप लगाए जाने के बाद मामले की जांच शुरू की गई है। शासन स्तर के हस्तक्षेप के बाद लोकबंधु प्रशासन ने अस्पताल के अंदर लगे सीसीटीवी के फुटेज आदि निकाले। इसमें दिखा कि बच्चे को भर्ती कर इलाज दिया गया था। हालत नाजुक होने पर एंबुलेंस से उसे केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया गया था। कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट के पास रहने वाले शिवा के बेटे कान्हा को समय से इलाज न मिलने पर केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार को मौत हो गई थी। शिवा ने आरोप लगाया था कि लोकबंधु अस्पताल में उनके बेटे को सही इलाज नहीं दिया गया। आईसीयू होने के बाद भी वहां भर्ती नहीं किया गया। उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। ट्रॉमा में पर्चा ...