लखनऊ, जनवरी 12 -- लोकबंधु अस्पताल में एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) की क्रियाशीलता और मौजूद संसाधन के सत्यापन के लिए नियोजन विभाग स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन की टीम ने निरीक्षण किया। अस्पताल में आग लगने के बाद फायर उपकरण, पानी की पाइपलाइन के लिए काम किया जा रहा है। टीम ने इसे तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। टीम ने आग से बचाव के संसाधनों के साथ दूसरे विभागों, ब्लड स्टोरेज यूनिट आदि का निरीक्षण किया। उप्र. शासन से नामित डॉ. राजश्री चौधरी ने लोकबंधु की निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता के साथ सभी विभागों में जाकर भर्ती मरीजों से मुहैया कराए जा रहे इलाज से जुड़ी जानकारी हासिल की। साथ ही विभागों के रजिस्टर आदि की जांच की। लोकबंधु के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे विशेष स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को दी जा रही हैं। आसपास के स्वास्...