लखनऊ, अप्रैल 11 -- लोकबंधु अस्पताल के एक वार्ड में भर्ती लड़की का इंजेक्शन दूसरी किशोरी को वहां के स्टॉफ ने लगा दिया। इससे किशोरी की हालत बिगड़ने लगी। परिवारीजनों ने स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया। पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल किया है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। परिवारीजनों ने स्टॉफ पर लापरवाही, अभद्रता व गालीगालौज का आरोप लगाते हुए लोकबंधु निदेशक से शिकायत की है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आलमबाग निवासी प्रीति बाजपेयी की बेटी राखी (17) को बुखार, कमजोरी की शिकायत पर नौ अप्रैल को इमरजेंसी में भर्ती कराया था। मरीज को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। महिला प्रीति का आरोप है कि सुबह स्टॉफ ने दूसरे बेड पर भर्ती किशोरी प्रिया को लगने वाला इंजेक्शन राखी को लगा दिया। य...