लखनऊ, दिसम्बर 30 -- कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में जल्द ही दिल के मरीजों को इलाज मिल सकेगा। अस्पताल के 15वें स्थापना दिवस समारोह पर पहुंचे मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इसके लिए जरूरी संसाधन जुटाए जाएंगे। अस्पताल प्रशासन इस प्रस्ताव को तैयार करके शासन भेजे। प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंजूरी दी जाएगी, जिससे दिल के मरीजों को लोकबंधु में इलाज मिल सके। लोकबंधु का 15वां स्थापना दिवस और कायाकल्प सम्मान समारोह अस्पताल परिसर में मनाया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि कानपुर रोड के आसपास बड़ी आबादी रहती है। यहां के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मेहनत व लगन से काम कर रहे हैं। मरीजों की सेवा करके उनकी जान बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल के मरीजों के इलाज के लिए अस्...