लखनऊ, मार्च 5 -- नवजात शिशुओं की जान बचाने में मिलेगी मदद लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोकबंधु अस्पताल में अब समय से पहले जन्मे शिशुओं की जान बचाना आसान होगा। जो शिशु शारीरिक रूप से कमजोर होंगे उन्हें भी आसानी से बचाया जा सकेगा। इसके लिए अस्पताल में कंगारू मदर केयर यूनिट की स्थापना की गई है। महिला दिवस पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन सीएसआर फंड से विज्ञान फाउंडेशन द्वारा लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में यह सुविधा शुरू की गई है। यूनिट का उद्घाटन बुधवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह एवं लोकबंधु के निदेशक डॉ. सरोज कुमार ने किया। कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। मरीजों के लिए किए जा रहे बेहतर प्रयास में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन अपने सीएसआर मद से जो संभव हो सकेगा निरंतर सहयोग करता रहेगा। ...