लखनऊ, फरवरी 2 -- लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में अब आईसीयू के गंभीर मरीजों में संक्रमण की पहचान के लिए दो नई जांच शुरू कर दी गई हैं। अभी तक जांच की सुविधा न होने से मरीज के नमूने केजीएमयू के लिए भेज दिए जाते रहे हैं। रिपोर्ट देर से मिलने से मरीजों को जल्द सही से इलाज नहीं मिल पाता था। लोकबंधु अस्पताल में 300 से अधिक बेड हैं। अस्पताल में आईसीयू भी संचालित किया जाता है। आईसीयू में भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों में संक्रमण की पहचान और उसका लोड परखा जाता है। इसके बाद मरीज के लिए दवा की डोज डॉक्टर तय करते हैं। अभी तक यह सुविधा न होने पर नमूने चिकित्सा संस्थानों में भेज दिए जाते थे। लोकबंधु के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आईसीयू के गंभीर मरीजों के लिए हाई सेंसिटिव सीआरपी, प्रोकैल्सीटोनिन टेस्ट (पीसीटी) दो नई जांच शुरू कर दी गई हैं। दावा ...