लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ, संवाददाता। लोकबंधु अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज ने तीमारदार के साथ मिल कर जमकर हंगामा किया। आरोपित अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे। सीएमएस ने कृष्णानगर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीएमएस डॉ. राजीव कुमार दीक्षित के मुताबिक मरीज विशाल और तीमारदार सचिन अस्पताल पहुंचे । विशाल बिना रजिस्ट्रेशन के ही इमरजेंसी में आकर इलाज करने का डॉक्टर पर दबाव डालने लगा। पहले से कई मरीज होने के कारण इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने विशाल की बात मानने से मना कर दिया। जिससे नाराज होकर विशाल ने साथी सचिन के साथ मिल कर फर्नीचर तोड़ दिए। हंगामा होने पर अस्पताल में मौजूद मरीज और तीमारदार घबरा गए। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विशाल और सचिन को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दु...