लखनऊ, दिसम्बर 8 -- लोकबंधु में आउटसोर्स पर तैनात महिला सफाई कर्मचारी किरन देवी (42) की सोमवार शाम अचानक बेहोश होकर गिर गई। अस्पताल कर्मचारियों ने तुरंत इमरजेंसी डॉक्टर को सूचना दी। कर्मचारी को उठाकर सीपीआर दिया गया लेकिन उसे होश नहीं आया। ईसीजी तथा दूसरी जांचों के बाद डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह पता चल सकेगी। बिहार के सीवान निवासी किरन देवी शहर के पारा इलाके में किराए पर रहती थी। वह तीन साल से लोकबंधु अस्पताल के सन फैसिलिटी संस्था के तहत आउटसोर्स पर सफाई कर्मी के रूप में कार्य कर रही थी। किरन रोज की तरह सोमवार को भी ड्यूटी पर थी। शाम को करीब सात बजे अस्पताल के वॉशरूम में काम करते हुए वह अचानक गिर गई। दूसरे कर्मचारी ने किरन को गिरा देख इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरो...