लखनऊ, अप्रैल 15 -- आशियाना स्थित लोकबंधु राज नारायण अस्पताल में सोमवार रात दूसरी मंजिल पर स्थित महिला एवं आईसीयू वार्ड में आग लग जाने से भगदड़ मच गई। मुख्य भवन में लगी आग की लपटें दूर तक देखी गईं। महिला वार्ड के मरीजों को आनन-फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। आईसीयू में भर्ती मरीजों को सिविल व बलरामपुर अस्पताल भेजा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर, डीएम विशाख जी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि 200 मरीज भर्ती थे। सभी सुरक्षित हैं। रात करीब 9:45 बजे मुख्य भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित महिला वार्ड से धुआं उठने लगा। जब ...