पीलीभीत, जून 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। विकास खंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत नौजल्हा नकटहा के जॉब कार्ड धारकों ने विगत 25, 26 और 27 मार्च को मनरेगा गाइडलाइन के अनुसार ग्राम पंचायत की परिधि में पांच किलोमीटर के अंदर मनरेगा कार्य करने के लिए कार्य की मांग की। वहां के ग्राम रोजगारसेवक सुजीत कर्मकार से मांग की थी। नियमानुसार उक्त ग्राम रोजगारसेवक के लिए यह चाहिए था कि जॉब कार्ड धारकों के द्वारा की गई कार्य मांगपत्र प्राप्त कर उनकी पावती उपलब्ध कराता और 15 कार्य दिवस के अंदर मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के लिए मनरेगा कार्य उपलब्ध कराया जाता, लेकिन कार्य उपलब्ध कराना तो दूर रहा। ग्राम रोजगार सेवक ने वहां के मजदूरों की डिमांड तक प्राप्त नहीं की। लगभग 250 से अधिक श्रमिकों ने लिखित डिमांड पत्र लेकर तीन-चार श्रमिक लोकपाल मरेगा कार्यालय में उपस्थित हुए। रोजगा...