भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में लोकपाल डॉ. उदयकांत मिश्रा ने अपने नए कक्ष में कामकाज शुरू कर दिया है। उन्होंने सोमवार को सभी कॉलेजों से छात्र निवारण कोषांग समिति क बारे में जानकारी मांगी है। इसका उद्देश्य है कि विद्यार्थियों की शिकायत के लिए समिति काम कर रही है या नहीं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को किसी तरह की समस्या से नहीं जूझना पड़े। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। विवि के आधिकारिक वेबसाइट पर भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिकायत के लिए विकल्प दिया जाए। इस पर काम हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...