नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- देश के लोकपाल कार्यालय की ओर से 7 बीएमडब्ल्यू कारों की खरीद के लिए निकाले गए विज्ञापन पर अब भी विवाद जारी है। इस मामले में अब पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने लोकपाल की ओर से इन कारों की खरीद की आलोचना करते हुए कहा है कि संस्था अपना 10 फीसदी बजट तो कारों पर ही खर्च करने वाली है। उन्होंने कहा कि इन कारों को खरीदने पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं 2025-26 के लिए लोकपाल का कुल बजट ही 44.32 करोड़ रुपये है। यही नहीं 2023-24 में लोकपाल के लिए तय बजट में 12 लाख रुपये मोटर वाहन के मद में तय हुए थे। तब लोकपाल ने कोई खर्च नहीं किया और मोटर वाहन में व्यय जीरो दिखाया गया था। इससे पहले भी लोकपाल की ओर से कोई खर्च नहीं हुआ था। लेकिन जब BMW कारों की खरीद के लिए विज्...