फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर, संवाददाता। विजयीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत विजयीपुर में शिकायत के बाद मनरेगा कार्यों की जांच के लिए पहुंचे मनरेगा लोकपाल के सामने ग्राम प्रधान और शिकायतकर्ता भिड़ गए।शांत कराने के बाद लोकपाल ने मनरेगा के तहत कराए गए कुल 11 कार्यों की जांच की। ग्राम पंचायत विजयीपुर में मनरेगा के कार्यों में घोटाले का आरोप लगा एकौरा निवासी विक्रम सिंह ने उच्चाधिकारियों से 11 बिंदुओं में शिकायत की थी। जिसकी जांच के लिए मनरेगा लोकपाल राजबहादुर यादव अपनी टीम के साथ एकौरा पहुंचे। जहां वित्तीय वर्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में हुए मनरेगा के कार्य में नाली खुदाई, मिट्टी पुराई, नाली निर्माण व मेडबंदी समेत कई कार्यों की जांच की। जांच के दौरान शिकायत कर्ता व प्रधान पक्ष के लोगों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई। जांच पर पहुंचे अधिकारियो...