उरई, नवम्बर 1 -- रामपुरा। विकास खण्ड रामपुरा की ग्राम पंचायत जाजेपुरा एवं एक अन्य गांव में मनरेगा के अंतर्गत फर्जी फोटो अपलोड कर भुगतान हड़पने के मामले में प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक से वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। जाजेपुरा निवासी शिवम दुबे द्वारा ग्राम पंचायत जाजेपुरा में मनरेगा के अंतर्गत कराये गये कार्य गुंतराम के खेत से लल्लू के खेत तक चकबन्द निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत लोकपाल मनरेगा गंगाराम सिंह से की गई थी। जिसकी जाँच भी कराई गई। जिसमें जाँच के दौरान मस्टरोल 7777, 7779, 7782 की फीडिंग व एमएमएस हाजरी में एक ही फोटो को अपलोड कर मजदूरों की हाजरी महिला मेट प्रियंका देवी द्वारा चढ़ाई गई जो जाँच में गलत पाई गई। गुंतराम के खेत से लल्लू के खेत तक चकबंद निर्माण कार्य की लागत 1.82 लाख रुपये थी। जिसमे 1.50 लाख रुपये नियम के विरुद्ध...