मेरठ, अगस्त 26 -- सीसीएसयू कैंपस के विधि अध्ययन संस्थान में सोमवार को लीगल एड क्लीनिक भारत के लोकपाल द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन पर केंद्रित दूरदर्शन द्वारा तैयार की लघु हिन्दी वीडियो फिल्म प्रसारित की। उद्घाटन समन्वयक डॉ.विवेक कुमार ने किया। डॉ.विवेक कुमार ने कहा कि लोकपाल को भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की शक्ति प्राप्त है। लोकपाल जांच एजेंसियों को निर्देश दे सकता है, उनकी निगरानी कर सकता है। यदि लोकपाल स्वतन्त्र और प्रभावी ढंग से काम करें तो यह भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। डॉ.विकास कुमार ने कहा कि केन्द्र में लोकपाल एवं राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति गयी है जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है। डॉ.अपेक्षा चौधरी, डॉ.सुदेशना, डॉ.कुसुमावती, आशीष कौ...