नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने लोकपाल की ओर से कारों की खरीद के लिए जारी विज्ञापन पर तंज कसा गया है। लोकपाल कार्यालय की ओर से विज्ञापन जारी हुआ है, जिसमें 7 BMW को कारों को खरीदने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इसे लेकर जयराम रमेश ने तंज कसा है कि आखिर लोकपाल को इन लग्जरी कारों की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि लोकपाल अब शौकपाल बन गया है। उन्होंने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि आखिर भ्रष्टाचार के कितने मामलों में लोकपाल ने जांच की है और उसने कितनी गिरफ्तारियां की हैं। उन्होंने कहा, 'लोकपाल अब लोकपाल नहीं रह गया है। वह अब शोकपाल है या फिर शौकपाल है। अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, इंडिया अगेंस्ट करप्शन और आरएसएस ने 2012 और 2013 में खूब प्रचार किया था कि लोकपाल कितना जरूरी है और क्या-क्या काम करेगा। अ...