अल्मोड़ा, दिसम्बर 9 -- कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। इसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बच्चों ने लोक नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांधा। आर्मी के खेल मैदान में में एनसीसी कैडेट्स समेत छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर खेल भावना बनाए रखने की शपथ ली। कमांडिंग ऑफिसर व आर्मी पब्लिक स्कूल वाइस चेयरमैन कर्नल जसप्रीत सिंह, फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन पंक्ति बरार, प्रधानाचार्य सुशील जोशी, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता सुरेश चंद्र सिंह, खेल प्रशिक्षक बीएस भंडारी ने मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। खेल प्रतियोगिताओं में बनाना बालवाटिका विद्यार्थियों की बनाना रेस, कक्षा एक से पांच तक के छात्रों की 50 मीटर की दौड़, छह से आठ व कक्षा नौ से कक्षा बारह के ...