हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की ओर से आयोजित हरेले मेले के चौथे दिन कुमाऊंनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सभी कलाकारों व प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर शानदार प्रस्तुति कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान चम्मच दौड़, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सुगम गायन, लोक गीत, लोक नृत्य समेत कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। जिससे लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। सोमवार को मेले की शुरुआत मंच के संस्थापक अध्यक्ष स्व. बलवंत सिंह चुफाल की मूर्ति के अनावरण के साथ हुई। संरक्षक हुकुम सिंह कुंवर व अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल ने मंच के कार्यकारिणी की उपस्थिति में मूर्ति का अनावरण किया। स्व. बलवंत सिंह चुफाल का स्मरण करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि संस्थापक अध्यक्ष के अदम्य साहस व कुशल न...