झांसी, नवम्बर 6 -- युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव व साइंस मेला आयोजित किया गया। जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। अलग अलग प्रतिभाओं के प्रतिभागी पूरे उत्साह से शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा रहे। दीप प्रज्जवलन बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई। अलग अलग प्रस्तुतियों के क्रम में बीआईई्रटी लोकनृत्य में पहला स्थान प्राप्त किया। अलग अलग विधा के विजेताओं में सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के बच्चों ने लोकनृत्य समूह पहला स्थान और बुन्देलखण्ड प्रौद्योगिक एवं तकनीकी संस्थान (बीआईईटी) ने लोकगीत में पहला स्थान हासिल किया। साइंस मेला समूह ऑटोनोमस अटैकर ड्रोन, जाग्रती एण्ड ग्रुप, बीआईईटी) अल्ट्रवॉयलट विण्डो, ध्रुव एण्ड टीम, राजकीय इण्टर कॉलेज फुटस्टेप पीवर जेनरेशन, मो अर्शलान एण्ड टीग, छाफिज सिद...