पौड़ी, नवम्बर 21 -- पाबौ ब्लाक के संकुल गिन्ठाली में संकुल भवन लोकार्पण और सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तहत रैंप वॉक, कुर्सी दौड़, लोक-गायन, लोक-नृत्य, नुक्कड़ नाटक, विविध स्टॉल एवं प्रदर्शनी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पाबौ के संकुल गिन्ठाली में आयोजित प्रतियोगिता के तहत रैंप वॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिन्ठाली ने पहला, सिमतोली ने दूसरा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहेली ने तीसरा स्थान पाया। लोक नृत्य में प्राथमिक विद्यालय गिन्ठाली पहले, पोखरीखेत दूसरे व गढ़मोनू तीसरे स्थान पर रहे। लोक गायन में हाईस्कूल चौरखाल ने पहला, जूनियर हाईस्कूल गिन्ठाली ने दूसरा, नुक्कड़ नाटक में जूनियर हाईस्कूल क्यार्द ने पहला, जूनियर हाईस्कूल गिन्ठाली ने दूसरा स्थान पाया। प्रदर्शनी एवं स्टाल में प्राथमिक विद्यालय गिन्ठ...