पौड़ी, नवम्बर 5 -- राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती को लेकर पौड़ी में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के पंद्रह ब्लाकों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। भाषण में यमकेश्वर, लोकगीत में पोखड़ा तो लोकनृत्य में पौड़ी के प्रतिभागियों ने बाजी मारी। अब ये प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव की भाषण प्रतियोगिता में यमकेश्वर की कशिश ने पहला,, पौड़ी की कविता ने दूसरा और पाबौ ब्लाक के श्रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं लोकगीत प्रतियोगिता में पोखड़ा ने बाजी मारी। जबकि खिर्सू ब्लाक दूसरे तो मेजबान पौड़ी ब्लाक तीसरे स्थान पर रहा। लोकनृत्य प्रतियोगिता में पौड़ी के प्रतिभागी अव्वल रहें। खिर्सू ने दूसरे तो पोखड़ा तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्...