प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। राज्य शिक्षा संस्थान एलनगंज में शुक्रवार को राज्य स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रतिभाग करने वाले 15 जिलों में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विन्ध्याचल, मिर्जापुर ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महोबा एवं तृतीय स्थान पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगीत व प्रदर्शन कला विभाग की डॉ. ज्योति मिश्रा, इविवि शिक्षाशास्त्र के डॉ. मनीष गौतम तथा राजकीय शिशु प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय की डॉ. नन्दिता त्रिपाठी शामिल रहीं। मुख्य अतिथि संस्थान के प्राचार्य अनिल कुमार ने कहा कि लोकनृत्य भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहर है। अनुराधा पांडेय, डॉ. जनार्दन सिंह, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. ...