रांची, नवम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। झारखंड के 25वें स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत सोमवार को राजधानी में 'रन फॉर झारखंड' के आयोजन के साथ हुई। मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर इस आयोजन की शुरुआत की। इस मौके पर चार वर्गों में प्रतिभागियों ने करीब 4.25 किलोमीटर की दूरी तय की। फिनिशिंग प्वाइंट सैनिक मार्केट परिसर में रन का समापन हुआ। 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा हॉफ मैराथन में राज्य के विभिन्न खेल संस्थानों और अकादमियों के 3000 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। इनमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, डे बोर्डिंग, रेसिडेंशियल, जेएसएसपीएस, एसएआई, बिरसा एकेडमी, कमांडो एकेडमी, लक्ष्य एकेडमी, एनएसएस, खेले इंडिया और आरसी फिजिकल एकेडमी के खिलाड़ी प्रमुख रूप से शामिल रहे। आयोजन को सफल बनाने में 40 से अधिक टेक्निकल टीम...