जामताड़ा, नवम्बर 17 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को लोकनिया मध्य विद्यालय से विश्वनाथ आदिवासी टोला तक लगभग 3 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़क निर्माण परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस परियोजना से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि संबंधी गतिविधियों में भी सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता मनोरथ मरांडी द्वारा नारियल फोड़कर की गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि यह सड़क कांग्रेस के वरिष्ठ दिवंगत नेता ओपीन दास के नाम समर्पित की जाएगी, जिन्होंने लंबे समय तक इस मांग को प्रमुखता से रखा था। इस शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, युवा एवं स्थानीय जनप्रति...