खगडि़या, अक्टूबर 12 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी विचारक, चिंतक एवं संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जदयू नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सभा में उपस्थित नेताओं ने जेपी को नमन करते हुए उनके विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण गरीब, किसान और वंचित वर्गों के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने सामाजिक न्याय, समता-समानता और मानवता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। इस मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, अनिल...