सिद्धार्थ, अक्टूबर 9 -- शोहरतगढ़। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर बढ़नी कस्बे में लोकतंत्र रक्षक सेनानी मो. इब्राहिम को अंगवस्त्र, साहित्य व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। बढ़नी निवासी मो.इब्राहिम पांच जून 1974 को बिहार में पटना के गांधी मैदान पर जेपी की उपस्थिति में छात्रों/नौजवानों के सम्मेलन में शामिल हुए थे। उस दौरान जिले में लोकतंत्र के लिए संघर्ष करते हुए गिरफ्तार होकर बाराबंकी जेल में बंद रहे। लोकतंत्र रक्षक सेनानी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण से जुड़े संस्मरण साझा किए। उन्हें समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्र ने सम्मानित किया। इस दौरान मो. जावेद, निजाम अहमद, मसूद आलम, अजय चौरसिया, सर्वेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...