जामताड़ा, अक्टूबर 9 -- लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर किया श्रद्धासुमन अर्पित जामताड़ा, प्रतिनिधि। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को गांधी मैदान के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल शामिल हुए। वहीं उपस्थित लोगों ने लोकनायक की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीन श्रद्धांजलि दी। मौके पर वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण भारतीय राजनीति के अद्वितीय व्यक्तित्व थे, जिन्होंने देश में लोकतंत्र की चेतना जगाई और अन्याय, भ्रष्टाचार एवं सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन कर हमें प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज में पारदर्शिता और जनसेवा की भावना को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर ...