गया, अक्टूबर 8 -- खादी ग्रामोद्योग समिति के मानपुर स्थित प्रधान कार्यालय में बुधवार को भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनायी गयी। सुबह 4 बजे संस्था के कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली। सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से कार्यालय परिसर की सफाई की। दोपहर बाद जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर संस्था के अंकेक्षक परामर्शी अखिलेश कुमार ने कहा कि जेपी ने 1954 ग्राम निर्माण मंडल की स्थापना की। संस्था का मुख्य उद्देश्य जीवन के मूल्यों में ऐसा परिवर्तन लाने का प्रयास करना है जिससे व्यक्तिगत हित लोकहित में और भौतिक आकांक्षाएं आध्यात्मिक प्रेरणाओं में पोषित हो। खादी समिति के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के 'संपूर्ण क्रांति अब नारा है भावी इतिहास हमारा है के सपनों को ...