गोरखपुर, अक्टूबर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा ने शनिवार को असुरन चौक स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों ने लोकनायक के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने जयप्रकाश नारायण को भारत के महान लोकतंत्र सेनानी के रूप में नमन किया। कहा कि लोकनायक का जीवन हमें सदैव समाज सेवा, ईमानदारी और जनकल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष राजेश चंद्र, मंत्री अंबरीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अमित सिंह, संजय वर्मा व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...