नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- -इमरजेंसी में स्थिति संभालने के लिए ड्यूटी पर बुलाए गए अतिरिक्त डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी -कई घायलों की हालत बनी हुई है गंभीर, कुछ को ब्लड चढ़ाने की भी पड़ी जरूरत नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता लाल किला मेट्रो स्टेशन के नजदीक हुए ब्लास्ट की घटना के बाद नजदीक स्थित लोकनायक अस्पताल की इमरजेंसी में अचानक घायलों व मृतकों का शव पहुंचना शुरू हुआ तो अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन में तुरंत मास इमरजेंसी घोषित कर डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया और आनन फानन में तुरंत इमरजेंसी में बड़ी संख्या में वरिष्ठ डॉक्टर, रेजिडेंट डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर बुला लिए गए। इमरजेंसी में पहुंचकर वे घायलों के इलाज में जुट गए। स्थिति यह है कि मृतकों के क्षत विक्षत शव व घायलों की हालत देखकर डॉक...