नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- - जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के सबसे बड़े लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल को गंभीर सुरक्षा खामियों के चलते फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट का नवीनीकरण नहीं मिल सका है। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) की ओर से हाल ही में की गई जांच में अस्पताल की कई इमारतों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई। गर्मी में आग लगने की घटनाएं बढ़ने की आशंका को देखते हुए डीएफएस ने 25 और 26 मार्च को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों की मौजूदगी में अस्पताल का विस्तृत निरीक्षण किया था। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि अस्पताल में कई महत्वपूर्ण अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया है, जिससे चलते प्रमाण पत्र पाने के योग्य नहीं है। जांच में सामने आया कि कैजुअल्टी, ओपीडी और सर्जिकल ब्ल...