गोपालगंज, फरवरी 22 -- यज्ञ कमेटी की बैठक में तैयार की गई कार्यक्रम की रूप रेखा - हरिद्वार के यज्ञाचार्य की अगुवाई में संपन्न होगा महायज्ञ फोटो 26 भागपट्टी में बने मंदिर के बगल में बन रहा यज्ञ मंडप पंचदेवरी, एक संवाददाता। भागीपट्टी गांव स्थित नवनिर्मित लोकनाथ श्री विष्णु धाम मंदिर परिसर में आयोजित श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारी चल रही है। यज्ञ समिति के आयोजक बाबा विशंभर दास जी महाराज ने बताया कि 01 मार्च को कलश यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ कर दिया जाएगा । कलश यात्रा में करीब 21 सौ कन्याएं व महिलाएं भाग लेंगी। यज्ञ मंडप से कलश यात्रा निकल कर डिबनी नदी पर पहुंचेगी। यहां वरुण देव के पूजा अर्चना करने के बाद कलश में जल भरा जाएगा। हरिद्वार के यज्ञाचार्य प्रोफेसर शैलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में काशी से 51 वैदिक आचार्यों को बुलाया गया है। ...