चक्रधरपुर, जून 26 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर नगर पर्षद के वार्ड संख्या 20 लोकनाथनगर जेसन ओलेरी के घर के पास सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। गड्ढों, कीचड़ और सड़क पर बिखरी निर्माण सामग्री ने लोगों की राह मुश्किल कर दी है। बारिश के चलते स्थिति और भी खराब हो गई है। जिससे स्थानीय निवासियों, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बालू, गिट्टी और ईंटों के ढेर लगे हैं, जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है। पानी के जमाव और कीचड़ की वजह से बच्चों के फिसलने और गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। बुजुर्गों के लिए तो यह रास्ता जानलेवा साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क जेसन ओलेरी के घर के पास से होकर गुजरती है। यहाँ की स्थिति इतनी खराब है कि बारिश के समय बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। हमने कई बार नगरपालिका ...