रामपुर, मई 29 -- बिलासपुर ग्राम पंचायत लाल नगला में वर्षों से बनी पानी की टंकी चालू ना होने के कारण राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर टंकी चालू कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि की गांव में कई वर्ष पहले बनी पानी की टंकी से आज तक ग्रामीणों को शुद्ध जल नहीं मिला है। जबकि सरकार का प्रयास है कि हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचे। कहा कि जल्द ही जलापूर्ति शुरू की जाए और जितने भी लापरवाह अधिकारी हैं उन पर कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...