रामपुर, सितम्बर 21 -- राष्ट्रीय लोकदल की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें मुरादाबाद में आयोजित होने वाले मंडलीय सम्मेलन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सदस्यता अभियान की समीक्षा और आगामी पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जो भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, वे अपना आवेदन शीघ्र ही जिला कार्यालय में जमा कर दें। इस दौरान रुहैलखण्ड की क्षेत्रीय महासचिव सुमन सिंह परिहार, शशि बाला, नवाब खान, अकील, मोनी खान, कुलदीप कौर, कलावती, सुरेंद्र सिंह, सरदार दर्शन सिंह, मुराद अली, मोहम्मद शादाब, शमशाद, मोहम्मद नाजिम, हनीफ प्रधान, मोहम्मद सलमान, मेराज, अतीक, आशिक अली, मोहम्मद आसिफ,राधे कृष्ण, जसवंत सिंह, करण पाल, चन्द्रपाल आदि मौजूद रहे। ...