रामपुर, अगस्त 12 -- राष्ट्रीय लोकदल की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन के नेतृत्व मेंं आयोजित हुई। जिसमें सदस्यता अभियान, किसानों की समस्याएं और खाद संकट को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजित सिंह की विचारधारा से प्रेरित होकर देश के किसानों, मजदूरों, युवाओं, नारी शक्ति और आमजन के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी का मूलमंत्र भाईचारा ,सामाजिक सौहार्द, समानता और सामूहिक विकास का प्रतीक है। एनडीए सरकार में सहयोगी होने के बावजूद रालोद हमेशा जनहित मुद्दों पर बेबाकी से आवाज उठाता रहा है और आगे भी उठाता रहेगा। बताया कि डॉ. मोहम्मद अकील को विधानसभा अध्यक्ष चमरौआ, मोहम्मद अहमद को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। इस दौरान सुमन सिंह परिहार, नदीम खान, मंसूर मिर्जा,नासिर ह...