लखनऊ, सितम्बर 26 -- चुना आयोग ने उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 127 अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। इसी कड़ी में लखनऊ की 21 ऐसी पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई पिछले तीन वित्तीय वर्षों में ऑडिटेड खाते जमा न करने और पिछले 6 वर्षों के चुनावों में निर्धारित समय पर चुनावी खर्च का ब्योरा दाखिल न करने के कारण की गई है। लखनऊ के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी की ओर से जारी नोटिस में इन दलों को आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। निर्वाचन आयोग की इस सख्ती के पीछे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29 ए के प्रावधानों का उल्लंघन मुख्य कारण है। दो गंभीर उल्लंघनों के लिए इन दलों को नोटिस दिया गया है। इन दलों ने लगातार तीन वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23, 202...