नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी ने रविवार को सभी सांसदों से 'देशहित' में मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह देश हम सभी का है और इसे संभालकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। लोकतांत्रिक व्यवस्था सिकुड़ती जा रही है, इसलिए लोकतांत्रिक गणराज्य की आत्मा की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे। उसी दिन नतीजों का भी ऐलान हो जाएगा। इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा, ''माननीय सदस्यगण... मैं आपसे कुछ शब्द कहना चाहूंगा। उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव 2-3 दिन में होने वाले हैं। मेरी सभी से दरखास्त है कि देश के हित म...